एशिया कप के ठीक बाद वेस्टइंडीज़ के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ निपट गई है. दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट मैच ने कुछ सवालों को जन्म दिया है. मसलन टेलेंडर्स का विकेट चटकाने में भारत के पसीने क्यों छूट गए, शुभमन गिल की कप्तानी क्यों वर्क इन प्रोग्रेस है, ऐसी पिच जो बैटिंग के लिए आसान है और रैंक टर्नर नहीं है...क्या वहां वॉशिंगटन सुंदर उतने इफेक्टिव हैं, क्या साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के ख़िलाफ़ भारत रविचंद्रन अश्विन को मिस करेगा, एशिया कप के ठीक बाद बुमराह को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दोनों टेस्ट में क्यों झोंक दिया गया और टेस्ट टीम में साई सुदर्शन की राह अभी क्यों मुश्किल लगती है? इसके अलावा Australia tour से पहले रोहित शर्मा की ODI कैप्टैन्सी क्यों चली गई, क्या रोहित और विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे और अजित अगरकर के बोल्ड फैसलों पर सुनिए 'बल्लाबोल' में निखिल नाज़ और कुमार केशव की बतकही.
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह
Published on 1 month ago
If you like Podbriefly.com, please consider donating to support the ongoing development.
Donate