एशिया कप में भारत ने एकबार फिर पाक़िस्तान को हरा दिया. इस मैच पर बात करने के लिए 'बल्लाबोल' में सीधे दुबई से जुड़े निखिल नाज़ और पूर्व क्रिकेटर प्रियांक पांचाल. पिछले मैच के बाद पाक़िस्तानी खिलाड़ियों ने क्रिकेट से इतर काफी कुछ किया, उनके सेलिब्रेशन और अंडबंड इशारों का आख़िर क्या मतलब है, पाक़िस्तान की टीम इतना पिछड़ क्यों गई है, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के आगे पाकिस्तानी बॉलर क्यों पानी मांग रहे थे, शिवम दुबे के खेल में क्या सुधार आया है, संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में कहीं मिसफ़िट तो नहीं, इंडियन प्लेयर्स से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इतने कैच क्यों छूटे और आगे क्या दुबई की पिच में बदलाव होने वाली है, फाइनल में इंडिया के साथ कौन सी टीम भिड़ेगी, सुनिए इस एपिसोड में कुमार केशव के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
Published on 1 month, 3 weeks ago
If you like Podbriefly.com, please consider donating to support the ongoing development.
Donate