[Note for our listeners: Today’s show will be almost entirely in Hindi. We will resume our regular programming in English starting next week.]
बिहार में निर्वाचन आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया ने मतदाताओं में चिंता और उलझन बढ़ा दी है। इस प्रक्रिया के तहत चुनाव से कुछ ही महीने पहले पुरानी मतदाता सूची रद्द कर नई सूची बनाई जा रही है। नतीजा यह हुआ कि पहली ड्राफ़्ट सूची में से ही लाखों नाम काट दिए गए। लोग अपने वोट देने के अधिकार को लेकर परेशान हैं और पूरे राज्य में अफ़रा-तफ़री का माहौल है। इस एपिसोड में The Indian Express के संतोष सिंह की ज़मीनी रिपोर्टिंग के ज़रिए हम समझेंगे कि यह विवादित क़दम क्यों उठाया गया और इसका असर कितना बड़ा है।
होस्ट और प्रोड्यूसर: शशांक भार्गव
साउंड एडिट और मिक्स: सुरेश पवार
Published on 4 days, 19 hours ago
If you like Podbriefly.com, please consider donating to support the ongoing development.
Donate